हाथ से उखड़ने लगी 60 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क, ग्रामीणों ने बनाया बिडियो

हाथ से उखड़ने लगी 60 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क, ग्रामीणों ने बनाया बिडियो

 
पीलीभीत। के पूरनपुर क्षेत्र में गांव गुलड़िया भूपसिंह से इक्कोतरनाथ तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क के लिए शासन की ओर से 60 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। एक तरफ सड़क का निर्माण हो रहा है, दूसरी तरफ हाथ लगाने से ही उसकी बंजरी उखड़ रही है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित वीडियो सामने आया है। इसमें एक ग्रामीण सड़क पर हाथ रगड़ रहा है, जिससे बजरी उखड़ रही है।
 
वीडियो सामने आने के बाद अभियंताओं ने मौके पर जाकर जांच की है। सहायक अभियंता एसपी गौतम ने बताया कि ग्रामीण अपने घर तक खड़जा पर सड़क बनाने के लिए कह रहे थे। मना किया तो वह सड़क को हाथ से उखाड़ने का प्रयास करने लगे। सड़क ठीक बनी है। जेई जमुना प्रसाद ने भी जांच की। इसकी आख्या मुख्यालय भेज दी गई है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।