रविदास जयंती पर अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने संत रविदास को अर्पित किया श्रद्धा सुमन 

शुकुल बाजार अंबेडकर चौराहे पर भी संत रविदास के अनुयायियों ने मनाई हर्षोल्लास के साथ जयंतीी

रविदास जयंती पर अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने संत रविदास को अर्पित किया श्रद्धा सुमन 

 गौरीगंज अमेठी। अपनी अमेठी और अपनों के बीच लगातार जन संवाद कार्यक्रम करते हुए अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार दीदी स्मृति जुबिन इरानी ने समाजिक एकता और समरसता के प्रतीक, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर  उन्हें अमेठी लोकसभा स्थित तिलोई ब्लॉक के चेतरा बुजुर्ग गांव में श्रद्धासुमन अर्पित किया।
 
अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार दीदी स्मृति जुबिन इरानी जहां अमेठी का सर्वांगीण विकास कर रही हैं, वहीं अपनों के बीच रहते हुए लगातार जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी कर रही हैं। अमेठी सांसद का मकसद है कि अमेठी के एक भी नागरिक को कोई समस्या न होने पाए तथा अमेठी का सर्वांगीण विकास हो तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ आम जनमानस तक पहुंचे।
 
बताते चलें संत रविदास की जयंती पर शुकुल बाजार के अंबेडकर चौराहे पर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उनके अनुयायियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रमुख रूप से दक्खिनगांव प्रधान राम उजेरे, मवैया रहमतगढ़ प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, दारानगर प्रधान मनोरज यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोतीन अहमद, डॉक्टर नदीम, सलमान अहमद, अरमान खान, प्रधान हरिराम यादव सहित हजारों की संख्या में संत रविदास के अनुयाई मौजूद रहे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel