दबंग आंगनबाड़ी कार्यकत्री से  परेशान रहते है ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप, नही मिल रहा नैनिहालो को ट्राई राशन।

दबंग आंगनबाड़ी कार्यकत्री से  परेशान रहते है ग्रामीण

महमूदाबाद-सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील के महमूदाबाद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेखपुर की आंगन बाड़ी केंद्र की कार्यकत्री पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वितरण हेतु आने वाले राशन में से नैनिहालो का पोषाहार दाल, दलिया, रिफाइंड, चावल, गेहूं खुद आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्वयं बचा रही हैं और कुछ ग्रामीणों को नही दे रही हैं और ग्रामीणों का आरोप है कि कई सालो बाद नैनिहालो का पोषाहार सरकार द्वारा मिला है। 
 
उसमे भी कुछ लोगो को मिला भी नही है। ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि सिर्फ आधा सामान वितरण किया जाता है और शेष बचा कर दुकानों पर बिक्री कर दिया जाता है, कभी भी आंगन बाड़ी केंद्र पर राशन का वितरण नही किया जाता है, घर पर रखकर ही वितरण किया जाता हैं, बताया जाता है कि फर्जी साइन करके रजिस्टर भी बना लिया जाता है,  राशन देने के नाम पर लगभग सभी ग्रामीणों से अभद्रता की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री कहती हैं कि जो करना है कर लो हम नही डरते है।
 
जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबनम कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब कोई अधिकारी आता है तो हम केंद्र पर चले जाते है पहले से जानकारी मिल जाती है । तो हम किससे डरे,जांच तो वही करेगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जब कहते है की राशन आप घर पर क्यों वितरण करती है केंद्र पर वितरण क्यों नहीं करती हो तो कहती है ज्यादा बोलोगे तो आप लोगो को फर्जी मुकदमें में फसा देंगे, अनाप शनाप भी बोलती है। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में कहा कि डर की वजह से किसी अधिकारी से शिकायत भी कोई नही करता है। 
 
और शिकायत अगर करते भी है तो सीडीपीओ द्वारा कुछ कार्यवाही नही होती है। गरीब मासूम बच्चो को सरकार राशन दे रही हैं लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे नही दे रही हैं। योगी की सरकार में ऐसी आंगन बाड़ी कार्यकत्री होना ताज़्ज़ुब की बात है,  ग्राम पंचायत शेखपुर में क्या इसी तरह नैनिहालो का राशन वितरित होता रहेगा? क्या स्वंय सहायता समूह की महिला भी आधे राशन का गबन करती है। 
 
 ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से राशन वितरण से सम्बंधित जाँच और कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में बड़ी बात यह है कि जब प्रकरण के बारे में सीडीपीओ से दूरभाष नंबर 9198472864 पर सम्पर्क किया जाता है तो वे फोन उठाना भी मुनासिब नही समझती।
- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel