अवैध परिवहन पर नहीं रहती अफसरों की निगाहें
उन्नाव। जिले में अवैध परिवहन और ओवरलोड वाहनों की जनपद में एंट्री का खेल चर्चा का विषय बना हुआ है। आलम यह है कि ओवरलोडिंग के खेल को रोकने के लिए जब जाजमऊ के पास चेक गेट बनाया गया और धड़ाधड़ एक आध चालान किए गए तो अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं ने एक नया रास्ता निकाल लिया है। अब ऐसे वाहन जो ओवरलोड हैं, जो बिना रॉयल्टी चल रहे हैं।
आखिर सीज क्यों नहीं किए जाते बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहन
लखनऊ कानपुर हाईवे पर सड़क को लेकर जब से निर्माण कार्य चल रहा है। तब से ओवरलोड वाहन हाईवे को छोड़कर कस्बों और गांव के भीतर से निकले जा रहे हैं। पतले रास्तों पर ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग की वजह से लोग हादसों के शिकार भी हो रहे हैं। बावजूद इन सबके अधिकारी सुकून की नींद सो रहा है। आखिर ऐसे वाहनों को पर कार्रवाई क्यों नहीं होती या फिर इन्हें सीज क्यों नहीं किये जा रहे हैं बड़ा सवाल है।

Comment List