सामूहिक विवाहः निगरानी बढ़ी तो पड गया पात्रों का टोटा

-लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 28.16 प्रतिशत तक ही पहुंच सका विभाग

सामूहिक विवाहः निगरानी बढ़ी तो पड गया पात्रों का टोटा

स्वतंत्र प्रभात 
मथुरा। जनपद में सामूहिक विवाह योजना अपने लक्ष्य से पिछड गई है। इस योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 28.16 प्रतिषत को ही अभी तक प्राप्त किया जा सका है। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए हुए आवेदनों की संख्या में कमी नहीं आई है बल्कि आवेदनों पर की गई जांच पडताल भारी पड रही है। इस बार समाज कल्याण विभाग के तहत कराई जाने वाले सामूहिक विवाह के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे गये हैं। 1100 से अधिक आवेदन हुए लेकिन जांच पड़ताल में करीब 60 प्रतिशत आवेदनों को निरस्त कर दिया।

- Article Page, after 1st paragraph
चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह के अंत तक समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 400 शादियां इस योजना के तहत कराई गई हैं। एक शादी पर सरकार कुल 51 हजार रुपये खर्च कर रही है। जिनमें से 35 हजार कन्या के खाते में भेज दिये जाते हैं। 10 हजार का सामान दिया जाता है। इस राशि में से छह हजार रूपये आयोजन में खर्च कर दिये जाते हैं।

सामूहिक विवाह आयोजन के लिए आवश्यक है कि कम से कम 10 जोड़ों की एक साथ शादी कराई जा सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत और ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर कमेटियां हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसके बाद विभाग द्वारा सत्यापन किया जाता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद पत्रों का सुचिता के साथ चयन हो रहा है, जिसके चलते लक्ष्य प्राप्ति में परेशानी आ रही है।  
 
वर्जन
लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि समाज को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले। योजना का लाभ लेने के लिए हमारे विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दो लाख रुपये से कम आय वाले पात्र आय प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं।
-नगेन्द्र पाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा  

 

- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel