नगर पंचायत की अनदेखी से बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी

नगर पंचायत की अनदेखी से बर्बाद हो रहा सैकड़ों लीटर पानी

स्वतंत्र प्रभात 
इन्दारा। नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी से जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। पाइप लाइन में एक माह लीकेज हैं। ऐसे में लोगों के घरों की जगह पानी सड़क के किनारे बह रहा है।लीकेज पाइप लाइनों से दूषित पानी भी घरों में पहुंच रहा है। लोगों ने पंचायत प्रशासन से शिकायत भी की है,लेकिन जिम्मेदारो ने कोई सुनवाई नहीं की है। 
 
 नगर पंचायत के अलीनगर - मझवारा शहीद मार्ग अदरी बाजार विक्कर मेडिकल स्टोर के सामने ही पाइप लाइन लीकेज है और पानी बहता रहता है। जिसे निकाय प्रशासन सही कराने में नाकाम है। नलकूप के चलते ही पानी बहने लगता है। जल है तो कल है' इस बात से सभी लोग बखूबी वाफिक हैं, लेकिन नगर पंचायत अदरी के अधिकारी और जनप्रतिनिधि जानकर भी अंजान बने हुए हैं।
 
इस लीकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसी के साथ समस्या यह भी है कि इस लीकेज के माध्यम से घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, ऐसा नहीं कि लोगों ने अपनी इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत प्रशासन से गुहार न की हो, लेकिन न तो अधिशासी अधिकारी न ही पंचायत अध्यक्ष ने इस ओर ध्यान दिया।इस सम्बंध में हरिकेश गुप्ता ने नगर पंचायत प्रशासन को पत्रक देकर ठीक कराने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel