विकसित भारत संकल्प के तहत रखी गई आम जनमानस के लिए सुझाव पेटिका

 लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव, विधानसभा संयोजक हेमंत विक्रम सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद

विकसित भारत संकल्प के तहत रखी गई आम जनमानस के लिए सुझाव पेटिका

जगदीशपुर अमेठी। जनपद के जगदीशपुर ब्लॉक सभागार में विकसित भारत संकल्प के लिए जनता के सुझाव हेतु सुझाव पेटिका रखी गई। साथ में सुझाव पत्र का प्रोफार्मा भी रखा गया सुझाव प्रोफार्मा भरकर पेटी में डालना है बताते चले लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देश पर सभी लोकसभाओं के हर विधानसभा में सुझाव पेटिका रखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ ,सबका विकास और सब का सम्मान है इसी के तहत लोग अपनी बात देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचा सके इसके लिए सुझाव पेटिका रखी जा रही है।
 
जिसमें अपने सुझाव लोग भर कर सुझाव पेटिका में डाल सकते हैं, लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य सबको साथ लेकर चलना है, और सबका विकास करना है तथा सब की बात को सुनना है और यही कार्य अमेठी की लोकप्रिय सांसद कर भी रही है। वही विधानसभा संयोजक हेमंत विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद से बहुत दूर है,
 
भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश का सर्वांगीण विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना है। जिसके तहत चुनाव में लोग अपनी बात को पार्टी हाई कमान और प्रधानमंत्री तक पहुंचा सके इसके लिए सुझाव पेटिका  रखी गई है। इस मौके पर लोकसभा प्रभारी राज किशोर रावत, लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव, विधानसभा संयोजक हेमंत विक्रम सिंह , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य मानसिंह, मंडल अध्यक्ष राजकिशोर पांडे सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|