डीएम, एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए सेक्टर व जोनल एवं पुलिस को किया ब्रीफ
On
स्वतंत्र प्रभात
फिरोजाबाद- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन प्रांगढ में सोमवार को सभी पुलिस व प्रशासन के तैनात किए गए 16 जोनल एवं 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात् हम आप सभी विभागीय दायित्वों से मुक्त होकर सिर्फ भारत निर्वाचन आयोग के अधीन रहते हुए निर्वाचन के दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
उन्होने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दायित्वों के निर्वहन में यदि लापरवाही सामने आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कार्यवाही होगी, इसलिए आप सभी लोग पूरी निष्ठा, मेहनत से अभी से लग जाए और अपने मतदान केन्द्रों का भलि-भांति भ्रमण कर लें। उन्होने कहा कि आप सभी लोगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट्स के दायित्वों की बुकलेट उपलब्ध करा दी गयी है,
जिसको भलि भांति अध्ययन कर ले । उसके उपरांत आप लोगों को इसके बारें में पूछा जाएगा और एक परीक्षा भी कराई जाएगी। उन्होने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि पूरी तरह निष्पक्ष रहकर चुनाव सम्पन्न कराए। जिलाधिकारी ने सभी को निर्वाचन की संवेदनशीलता व कार्याें में तत्परता का महत्व को बताते हुए कहा कि चुनाव का कार्य विशेष प्रमुखता का कार्य होता है, जो समयबद्धता के अंतर्गत करना होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी संवेदनशीलता के साथ सौपें गये दायित्वों को पूरा करने के लिए लग जाए।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी पुलिस व प्रशासन के सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वल्निरिवेल पाॅकेट व क्रिटिकल बूथों को अगले तीन दिन मेें मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन कर लें और उसी के अनुरूप पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अपनी रणनीती तैयार कर लें। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भलि-भांति देख लें। उन्होने सभी पुलिस कर्मियों को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने तक की जिम्मेदारी होगी।
ब्रीफिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी को चुनाव प्रक्रिया की सभी बारिकियों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि आपकी एक छोटी सी गलती किस प्रकार से आपकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खडा कर सकती है, इसलिए पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ चुनावी कार्याें को अंजाम दें। ब्रीफिंग में एसपी सिटी सर्वेस मिश्रा व एसपीआरए रणविजय सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को विस्तार से बताया। बैठक के दौरान ज्वांइट मजिस्ट्रेट कृति राज, सहायक निर्वाचन अधिकारी विकल्प, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त एसडीएम व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टेट सहित बडी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List