अखिल भारतीय धरकार समाज का महा सम्मेलन हुआ संपन्न

अखिल भारतीय धरकार समाज का महा सम्मेलन हुआ संपन्न

रिपोर्ट सूरज कुमार उपाध्याय
 
स्वतंत्र प्रभात,मीरजापुर
मीरजापुर
 
भारतीय धरकार एवं निर्बल वर्ग महासभा के तत्वाधान मां कल्याणी देवी पैलेस विंध्याचल  में हुआ संपन्न, सम्मेलन में कई जिले के धरकार समाज के प्रतिनिधि गढ़ शामिल हुए सम्मेलन में धरकार समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक जागरुकता और उत्थान के बारे में लोगों को बताया गया, और आने वाले समय में जो राजनीतिक दल धरकार समाज को राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक भागीदारी देगी
 
उसी राजनीतिक दल को धरकार समाज के लोग वोट देंगे, अभी तक इस धरकार समाज को कोई पार्टी भागीदारी नहीं दिए, जिससे धरकार समाज छुब्ध है, सम्मेलन की , अध्यक्षता अखिल भारतीय धरकार एवं निर्बल वर्ग महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी धरकार करते हुए कहा कि धरकार समाज अब पूरे देश में संगठित हो रहा है, और हम पूरे देश में धरकार समाज को संगठित करेंगे 
 
हर प्रदेश एवं हर जिले, ब्लॉक स्तर पर संगठन बनाएंगे, धरकार समाज को भागीदारी दिलाएंगे, और आज सम्मेलन में सर्वसम्मति से बाबूलाल धरकार को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  बनाया गया, सम्मेलन में आए, धनश्याम धारियां राष्ट्रीय, महासचिव, जय धारियां राष्ट्रीय ,कोषाध्यक्ष वाराणसी, अभिमान प्रसाद पूर्व कमिश्नर वाणिज्य कर वाराणसी, अशोक कुमार चक्रवर्ती पूर्व सहायक जुडिसिएल मजिस्ट्रेट जौनपुर, आर सी प्रसाद धारियां, आ‌द्या प्रसाद कारूस एडवोकेट अम्बेडकर नगर, मनोज कुमार वेणु एडवोकेट, प्रतापगढ़, पंचम लाल इलाहाबाद, रामधनी जी, मनोज
कुमार एडवोकेट, जय कुमार, अमरदीप वर्मा, बच्चा लाल आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel