बैंती कस्बे में ऐतिहासिक होलिकोत्सव सम्पन्न
निकाली गई भगवान की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा
On
लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही रथो में सजी भगवान की सुन्दर झांकियां
स्वतंत्र प्रभात
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में होली के तीसरे दिन धूमधाम से आयोजित ऐतिहासिक होलिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान की पालकी, भव्य शोभायात्रा व भगवान की आकर्षक झांकियां निकाल कर घर-घर घूमाई गई। डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में चल रहे युवा भक्ति एवं होली गीतों पर जमकर थिरके। दोपहर 3 से रात्रि 11 बजे तक हर गली मोहल्ले में होलिकोत्सव की धूम मची रही। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में करीब 300 वर्षों से होली के तीसरे दिन बड़े ही धूमधाम से भव्य होलिकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है।
हर साल की तरह होली के तीसरे दिन अरुण कुमार मिश्रा के दरवाजे भगवान की पालकी सजाकर पूर्व खण्ड विकास अधिकारी रामलोचन मिश्रा के दरवाजे स्थित शिव मन्दिर प्रांगण में मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण-राधा जी की पालकी निकालकर घर-घर घुमाई गई। भगवान के घर आने की प्रतीक्षा में श्रद्धालु रात्रि 11 बजे तक पलके बिछाए बैठे रहे। हर घर में पूजा के समय बजते शंख,घण्टे,घडियाल एवं भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा में निकली गई भव्य झाकियों में विशेष गुप्ता ने शंकर जी का, अपर्णा गुप्ता ने गौरी जी का, गिरिराज गुप्ता ने कृष्णा का अक्षिता गुप्ता ने राधा का,अंश मौर्य ने संकट मोचन बजरंगबली का, वेदिका गुप्ता, मानवी गुप्ता ने राधा जी की सखी गोपिका का, आर्यन उर्फ अटल व सौरभ ने फौजी का अभिनय कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। रथों पर सजी मनमोहक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दर झांकियों को हर कोई अपने कैमरे में कैद करता नजर आया।
इसके साथ ही करीब एक दर्जन टोलियों एवं धवांरी मण्डलियों ने फागुन गीत गाते हुए घर-घर जाकर लोगों से होली मिलते करते हुए होली की शुभकामनाएं दी। डीजे की धुन पर बजते भक्ति एवं होली गीत पर युवा जमकर थिरके। कार्यक्रम का सफल आयोजन हर्षित राज राठौर, लकी साहू, शिवम मिश्रा, हरिज्ञान जायसवाल, गौरव शुक्ला, शिवम मिश्रा, देवेश गुप्ता,प्रशान्त मिश्रा,अरुण मिश्रा, शिवांग साहू,शुभम शुक्ला,
रामशंकर गुप्ता,अंकित बाजपेई, शुभम शुक्ला, शिवम गुप्ता,महेश मिश्रा, अंकुर गुप्ता, सचिन जयसवाल,अतुल सिंह, आलोक बाजपाई, मनीष साहू, हरिगोविंद मौर्य,कमल किशोर रावत आदि लोगों के नेतृत्व में किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल,डॉ.शरद मिश्रा, सर्वेश मिश्रा,पुत्तन तिवारी, गोपाल जायसवाल, हरिओम जायसवाल,मोहित गुप्ता, शुभम गुप्ता,शुभम जायसवाल, मोहित साहू, ओम प्रकाश अवस्थी, शैलेंद्र तिवारी, आशीष त्रिवेदी ललित बाजपेई,अंकित बाजपेई,नीरज बाजपेई, विकास शुक्ला, आशीष अवस्थी, धीरज बाजपेई,पुत्तन तिवारी,संजय रावत सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List