चाचा भतीजा को पिकअप ने मारी टक्कर, चाचा की मौत, भतीजा घायल
मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा गोपालपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों ने चाचा अब्दुल सलाम खान (63) का लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई है। मौत के बाद परिजन शव लेकर संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज वापस लौट आए।
अस्पताल ले जाते समय चाचा अब्दुल सलाम खान की मौत हो गई है, जबकि हादसे में घायल भतीजे मोहम्मद मुस्लिम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है। मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु घायल भतीजे मोहम्मद मुस्लिम पुत्र हबीब खान ने कुमारगंज पुलिस को तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि मामले में फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Comment List