के डी आर  आर सी  में श्रवण यंत्र किया गया वितरित 

के डी आर  आर सी  में श्रवण यंत्र किया गया वितरित 

बाराबंकी  
 
आप को अवगत कराना है कि आज दिनांक 16 मार्च 2024 को  के  डी  आर आर सी बाराबंकी  में  22 मूक वधिर  दिव्यांग जनो को कान की मशीन वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की के रूप में  जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री एजाजुल जी व विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश मिश्रा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ने बीमारियों के बारे मे समझाया  । 

के डी आर  आर सी  में श्रवण यंत्र किया गया वितरित के डी आर  आर सी  में श्रवण यंत्र किया गया वितरित 

संस्था की निदेशक डॉ रीना मिश्रा  ने सभी अतिथियों का स्वागत और संस्था के क्रिया कलाप के बारे में बताई  । आडियोलॉजिस्ट असि  संदीप कुमार ने  श्रवण क्षमता  की जांच व उसकी देखभाल व उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया । जिसमें 112 मरीज़ उपस्थित रहे।  साथ साथ  में  ग्राम प्रधान  श्रीं चट्टान सिंह  श्री सुधीर वर्मा l अनुपम  कुमार  व 10 ग्राम प्रधान उपस्थित  रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel