सर्वधर्म समन्वय परिषद की पहल पर ईद के अवसर पर कपड़ा वितरण कार्यक्रम किया गया।

सर्वधर्म समन्वय परिषद की पहल पर ईद के अवसर पर कपड़ा वितरण कार्यक्रम किया गया।

स्वतंत्र प्रभात
असम करीमगंज दैनिक संवाददाता : ईद की पूर्व संध्या पर, बराक घाटी सर्वधर्म आराधनालय ने गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कपड़ा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। असम परिवहन निगम के अध्यक्ष मिशन रंजन दास और केंद्रीय महासचिव एचएम अमीर हुसैन ने 4 अप्रैल (गुरुवार) शाम 4:30 बजे सुतारकांडी मॉडल स्कूल में वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
 
इस दिन हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के 163 महिला-पुरुषों सभी को साड़ी, शर्ट, पैंट, गेंजी, फ्रॉक, चूड़ीदार, सलवार, नाइटी, लुंगी आदि सामग्री सौंपी। प्रख्यात शिक्षाविद् अपूर्वा दत्ता, वकील अबुल हसनत चौधरी, हाजी नजरूल इस्लाम चौधरी, शिक्षक जयंती नाथ, हाफिज आबिद हुसैन तापदार, खाचरुन्नेचा चौधरी, जन्नतुल हक चौधरी, सुल्तान मासूम चौधरी, मम्पी दास, अब्दुल वहाब चौधरी, मौलाना नाजिम उद्दीन, संपी दास, सलमा बेगम, साइना बेगम आदि।
इस बीच, सर्वधर्म धर्मसभा के पदाधिकारियों ने शाम को सुतारकांडी बाजार जामे मस्जिद में एक इफ्तार पार्टी में भाग लिया। संगठन की ओर से केंद्रीय प्रचार सचिव मिन्हाजुल आलम तालुकदार ने किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel