मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक.
On
बस्ती।
जिले के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 11 सुरेश कमलापुरी के घर में अचानक शुक्रवार को दिन में करीब 10:30 बजे आग लग गई। उस दौरान परिजन घर पर नहीं थे। रोजी रोटी के लिय दुकान पर थे। सूचना मिलते ही तुरंत दौड़े भाग के अपने घर की तरफ बढ़ा तब तक आग धू धू करके जलने लगा।
जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक घर में आग की लपटे तेज हो गई। अगल-बगल मोहल्ले के लोगो के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था। मौके से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सईद खान पहुंच करके मकान मालिक सुरेश कमलापुरी को ढांढस बधाया परिवार के सभी लोग चिल्ला चिल्ला कर रो रहे थे।
उसमें सुरेश की मां एवं पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे थे नगर पंचायत बभनान के हल्का लेखपाल गौरव पांडे तथा कानूनगो भी आ गए थे। नुकसान हुए सामान का आकलन करके लिख करके ले गए इस बारे में घर के लोगों ने बताया कि कोई भी सामान हम बचा नहीं पाए।
उसमें मेरा 50 लाख से ज्यादाका सामान जल गया औरतों का जेवरात भी सब जलकर खाक हो गया। अगल-बगल के लोग बताते हैं कि अपना जीवन यापन करने के लिए जूस का ठेला लगाकर तथा मौसम के अनुसार मूंगफली बेच करके घर के लोगों का गुजर बसर कर परिवार चलाते थे। सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List