पत्रकारों ने निकाला रोष मार्च

एडीसीपी हरपाल सिंह को मांग पत्र देते चंडीगढ़ पंजाब जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह पट्टी, उपप्रधान राजेश शर्मा, सविंदर सिंह बलेर, रणजीत सिंह मसौन व अन्य ।

पत्रकारों ने निकाला रोष मार्च


चंडीगढ़,
 
पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने मांगों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला और कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों का तुरंत समाधान किया जाए।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की काफी समय से मांग है जिसे सरकार स्वीकार नहीं कर रही है।
 
एडीसीपी हरपाल सिंह को मांग पत्र देते चंडीगढ़ पंजाब जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह पट्टी, उपप्रधान राजेश शर्मा, सविंदर सिंह बलेर, रणजीत सिंह मसौन व अन्य ।
 
चंडीगढ़, पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह पट्टी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आज स्थानीय भंडारी पुल से हॉल गेट, भरावा दा ढाबा, कटरा जैमल सिंह और वापस भंडारी पुल तक विरोध मार्च निकाला। रोष मार्च के बाद एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel