इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किए अच्छे अंक प्राप्त

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किए अच्छे अंक प्राप्त

 आशीष श्रीवास्तव

गोंडा नवाबगंज !

 

गोंडा जिला के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं में बच्चे हुए अच्छे अंकों से पास जिसमें श्रेयांश पांडे ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। और भी कई बच्चे जैसे की यशस्वी सिंह, कुलदीप मिश्रा, प्रांजल श्रीवास्तव, आराध्या मिश्रा, आगमन भट्ट, अत्रे मिश्रा, निश्चय दुबे, निखिल वर्मा।आदि ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया। वहीं पर इंटर के भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें चेतन अग्रवाल ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किया ।

कई बच्चे जैसे वत्रिका पांडे ,आर्य यादव आदि ने भी अच्छे अंक प्राप्त किया और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नेहा सिंह  व विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मधुप मिश्रा ने विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहित किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|