अयोध्या मे श्री कृष्णाचार्य महाराज के अनमोल वचनो से मंत्रमुग्ध हुए भक्त.....

अयोध्या मे श्री कृष्णाचार्य महाराज के अनमोल वचनो से मंत्रमुग्ध हुए भक्त.....

स्वतंत्र प्रभात

अयोध्या 

अयोध्या मे भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले भक्तों में बड़ा उत्साह है साथ ही साथ यहां सेवा भाव करने का भी उत्साह बहुत ही चरम सीमा पर चल रहा बीते दिनों की देखे तो लगातार भक्त किसी न किसी रूप मे भक्तो को सेवा दे रहे है इसी क्रम मे दिल्ली के राज कुमार शर्मा भी अयोध्या आ कर श्री श्रीमद् भागवत गीता और मानस पाठ करवा रहे है जिसमे जनके साथ दिल्ली हरियाणा और कई स्टेट के लोग हजारों की संख्या मे शामिल हुए है राज कुमार के गुरुजी श्री कृष्णा आचार्य जी की कथा अयोध्या मे चल रही है L

जिसमे उन्होंने भक्तो को सरयू महिमा बताते हुए कहा की मात्र नो दिन लगातार सरयू मे डुबकी लगाने से कई जन्मों के पाप कट जाते है साथ ही अयोध्या मे बने राम मंदिर की महिमा भी बताई जिसमे कहा सब जगह तो राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है लेकिन यहां तो भगवान साक्षात प्रगट हुए है इससे बड़ी कोई देव भूमि नहीं हम बड़े सौभाग्यशाली है जो राम मंदिर का दर्शन पा रहे हैं और 500 वर्षों की तपस्या पूरी हुई देख रहे हैं l

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel