भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई ठप अंधेरे में 200 गांव

 भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई ठप अंधेरे में 200 गांव

बलरामपुर जहां मौसम की बात की जाए तो ऐसा लगता है की अग्नि देव मानव समाज से इतना क्रोधित है कि उनकी परीक्षा के लिए लगता है आपकी बारिश कर रहे हैं जिसको लेकर तमाम क्षेत्रों में गर्मी से त्राहि त्राहि मची हुई है और गर्मी से व्याकुल जनता ईश्वर की दुहाई दे रही है तो वही बिजली विभाग भी विद्युत कटौती का आज में घी डालने का काम कर रहा है और लगातार हो रही कटौती से आम जनमानस के ऊपर कयामत से देखा जा रहा है जबकि मौसम विभाग का यह दावा है की गर्मी से बचाव अति आवश्यक है। 
 
इसको लेकर कई जिलों के जिला अधिकारियों ने गर्मी से बचाव के लिए अपील किया और यहां तक कह दिया की गर्मी से बचाव के सावधानियां लगातार बढ़ती जाएं और जब तक आवश्यक करना हो घर से बाहर ना निकल जाए लेकिन जब घरों में बिजली नहीं होगी तब लोगों का घर में रहना कैसे संभव होगा जबकि इस युग में अधिकांश घरों में बिजली अति आवश्यक है बताया जा रहा है घरों में वाटर सप्लाई पानी से लेकर अंधकार के लिए भी बिजली एक आवश्यक है।
 
ऐसे में बार-बार बिजली कटौती और कई कई घंटे लाइट कटौती होना बड़ी बात है इसी क्रम में बात करते हैं जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा विद्युत सब स्टेशन के ग्राम सभा की 200 ग्राम सभा में बत्ती ना आने की बात सामने आई है और रात भर अंधेरे में रहने की जानकारी मिली है अब आप सोच सकते हैं किस विषय गर्मी में आम जानमालास घरों में कैसे रहे जबकि संबंध में अधिकारियों से बात करने पर कभी 11000 तो कभी 35000 तो कभी डंपर काटा तो कभी आगे से सप्लाई न आने की बहाने बाजी की जाती है सप्लाई ठप होने से विद्युत उपभोक्ता में आक्रोश देखा जा रहा है तुम्हारी दूसरी तरफ घरों से निकालने में और घरों में रहना दुश्वार हो रहा की बात भी सामने आ रही है इस संबंध में जब एसडीओ पर प्रभाव से बात की जाती है तो उनका यही कहना होता है कि जल्द ही लाइन बाहर कर दी जाएगी।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel