मण्डलायुक्त ने गर्मी एवं हीट-वेव से बचने के बताए उपाय
मण्डल मुख्यालय समेत चारो जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के जारी किए हैल्पलाइन नम्बर
अलीगढ़,। मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा वर्तमान में हीट-वेव के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत हीट वेव से बचाव व उसके प्रभावों को कम करने और मण्डलवासियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिये सलाह देते हुए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की गई है। उन्हांंने बताया है कि मण्डल मुख्यालय समेत मण्डल के चारो जिलों में हीट-वेव एवं दैवीय आपदा कन्ट्रोल रूम की स्थापना करा दी गई है। जिसके लिए मण्डल मुख्यालय कन्ट्रोल रूम पर दूरभाष नम्बर 0571-2741180, जनपद अलीगढ़ के लिए 0571-2700128, जनपद एटा के लिए 05742-234320, 234327, जनपद हाथरस के लिए 9454417798 एवं जनपद कासगंज के लिए 05744-272105 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि गहरे रंग के भारी व तंग कपड़े न पहनें। जब बाहर का तापमान अधिक हो तब श्रमसाध्य कार्य न करें। अधिक गर्मी वाले समय में खाना बनाने से बचें। शराब, कॉफी, चाय, कार्बोनेटेड ड्रिंक का उपयोग करने से बचें। बिना चिकित्सीय सलाह के किसी भी दर्द निवारक (पेन किलर) औषधि का सेवन न करें। उन्होंने कार्मिकों सावधानियां बरतने की सलाह देते हुए बताया कि कार्यस्थल पर शीतल पेयजल की व्यवस्था करें और प्रत्येक 20 मिनट की अवधि पर जल का सेवन करें। गर्भवती महिलायें तथा पहले से बीमार व्यक्तियों को अधिक तापमान की स्थिति में कार्य करने के विषय में चिकित्सक से परामर्श करना चाहिये।

Comment List