कमलेश पासवान के मंत्री बनने पर गोला उपनगर में बंटी मिठाई

गोरखपुर जनपद के लोग सिबह बांसागंव से लगातार चार बने बने सांसद

कमलेश पासवान के मंत्री बनने पर गोला उपनगर में बंटी मिठाई

रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी/रिपोर्ट-बृजनाथ त्रिपाठी
-----------
 गोरखपुर। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार निर्वाचित सांसद कमलेश पासवान को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर गोला स्थित कैंप कार्यालय पर जश्न का माहौल बना रहा।  भाजपा के  जिला कोषाध्यक्ष  शत्रुघ्न कसौधन ने कार्यकर्ताओं संग   मिठाइयां बांटी । पटाखे फोड़ जश्न मनाया। श्री कसौधन ने  कहा कि कमलेश पासवान द्वारा  बांसगांव में काटे के टक्कर के बाद चौथी बार  यह सीट निकाल कर भाजपा की झोली में डाल देना उनके संघर्ष मृदु व्यवहार का परिचायक है। जिसके प्रतिफल में मोदी जी ने अपने मत्री मंडल में शामिल कर  बांसगांव के लोगों को एक तोहफा दिया।   उनके मंत्री बनने से क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।  

उनके मंत्री बनाए जाने पर डाॅ राजेश जयसवाल, डाॅ बृजभुषण मिश्र, विनोद तिवारी, , ऋषि साहनी, अर्जुन सोनकर, देवेश निषाद, संतोष तिवारी, सच्चिदानंद राय, विरेंद्र मालाकार, शंभु चंद, , तेज प्रताप तिवारी, , डाॅ देवानंद, अनिल कुमार, बबलू सोनकर, मार्कंडेय उमर, रमेश तिवारी, अमित सोनकर, पिन्टू अग्रवाल, उमेश मिश्र, हिमांशु मिश्र आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel