गेहूं खरीद में महज एक दिन शेष, 72 हजार एमटी के सापेक्ष 2950 एमटी हुई गेहूं की खरीदारी

गेहूं खरीद में महज एक दिन शेष, 72 हजार एमटी के सापेक्ष 2950 एमटी हुई गेहूं की खरीदारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी गेहूं खरीद केंद्र परवान नहीं चढ़ सका। किसान गेहूं की बिक्री बहुत कम किए हैं। गेहूं खरीद के करीब 3 माह 14 दिन पूरा होने वाला हैं, लेकिन अब तक 1135 किसानों ने 2950 मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की है। सरकार ने गेहूं खरीद के लिए इस बार 72 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है।
किसानों के गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हो सके इसके लिए शासन ने मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 14  खरीद केंद्रों के साथ जिले में 65 केंद्र बनाए गए हैं , इन केन्द्रों पर एक मार्च से खरीद शुरू कर दी गई थी लेकिन गेहूं खरीद की गति तमाम प्रयासों के बावजूद रफ्तार नहीं पकड़ पाई।वहीं क्रय केंद्रों पर किसानों की आवक लगातार कम होती जा रही है। सरकार ने जो गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए लगाया है, उस रेट पर ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी किसानों के घर पर पहुंचकर ही गेहूं की खरीदारी कर लिए हैं। 
सरकार ने इस बार गेहूं की खरीद का लक्ष्य 72 हजार एमटी रखा था। लेकिन 3 माह 14 दिन में  2950 एमटी गेहूं की खरीद हो सकी है।
 जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत प्रसाद का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार 15 जून तक गेहूं क्रय केंद्र किसानों के लिए खुले रहेंगे। यदि शासन द्वारा डेट बढ़ाई जाएगी तो आगे भी क्रय केंद्र खुले रहेंगे।
- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel