मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाने हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञ करें 15 जून तक आवेदन
आईएएस/पीसीएस, एनडीए/सीडीएस, नीट, जेईई, परीक्षाओं हेतु पढ़ाने वाले व्याख्यातागण करें आवेदन
.jpg)
भदोही जून 2024ः- जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 एश्वर्य राजलक्ष्मी द्वारा पत्र के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया कि शासनादेश के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत अनुभवी एवं योग्य विषय विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सभी शैक्षिक एवं अनुभव के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग केन्द्र-काशी नरेश राजकीय पी0जी0 कालेज ज्ञानपुर भदोही के ई-लाईब्ररी में किसी भी कार्यदिवस के अन्दर जून 2024 के अन्दर प्रस्तुत कर सकते है।
सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा हेतु विषय-इतिहास, भूगोल, राज्यव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, एथिक्स, करेन्ट अफेयर्स, इनवायरमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, साईस इण्ड टेक्नोलॉजी, यूपी स्पेशल, कम्यूनिकेशन एण्ड इण्टर पर्सनल स्किल, बौद्धिक क्षमता, एलिमेन्टरी, मैथ, जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी, पढ़ाने हेतु विषय विशषज्ञ आवेदन फार्म आवेदन के साथ आमंत्रित है। आईएएस, पीसीएस के लिए सम्बन्धित विषय में पी0जी0/नेट/पीएचडी अथवा सिविल/राज्य सिविल सेवा/प्रदेश न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में अवश्य प्रतिभाग किये हो।
एनडीए/सीडीएस हेतु विषय मैथ्स, इग्लिश, जनरल साईस, जी0के0, मेडिकल परीक्षा नीट, विषय-भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इंजिनियरिंग परीक्षा जे0ई0ई0 विषय-मैथ्य से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, को पढ़ाने हेतु विषय विशेषज्ञ सम्बन्धित विषय- पी0जी0/नेट/गेट/पीएचडी धारक हो।
उपरोक्त परीक्षाओं हेतु साक्षात कक्षाओं के संचालन हेतु योग्य एवं अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवाएं अतिथि व्याख्याता के रूप में ली जायेगी जो सम्बन्धित विषयक में उपर्युक अर्हता रखते हो। साथ ही प्रतिष्ठित कोचिंग में शिक्षण अनुभव को वरीयता दिया जायेगा। योग्य एवं अनुभवी व्याख्याताओं को जिला स्तर पर विशेषज्ञ चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान ट्रायल लेंचर के उपरान्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रो में सूचीबद्ध किया जायेगा।
व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाने वाले विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों/व्याख्
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List