नल जल योजना के तहत रोड पर बह रहा पानी

ग्राम प्रधान और अधिकारी मौन

नल जल योजना के तहत रोड पर बह रहा पानी

नही मिल पा रहा पानी, इस प्रचंड गर्मी में कैसे बुझे जन जीवन के प्यास

रिपोर्ट_ महेंद्र कुमार

स्वतंत्र प्रभात, जमुई,मीरजापुर

जमुई, मीरजापुर। सैरया चेराकेपूरा नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइपलाइन फट चुकी है पाइपलाइन फटने के वजह से  सारा पानी रास्ते में ही बह कर बर्बाद हो जा रहा है किसी भी व्यक्ति को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस प्रचड गर्मी में लोगों को पानी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।ब्लॉक के आला अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है ब्लॉक अधिकारी मस्त है जनता इस समस्या से त्रस्त है। आखिकार ग्रामवासी अपनी गुहार किससे लगाए।इस समय प्रचंड गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|