दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित महिला गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुण्डन संस्कार में अपने पति के साथ मायके आई थी मृतक गुंजा, पति रवि ने पत्नी की गला दबाकर उतारा था मौत के घाट

महराजगंज।
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर टोला सेवतरा निवासी गौतम प्रसाद के घर बीते 9 जून को मुण्डन संस्कार में पूराना नौतनवां निवासी रवि अपनी पत्नी गुंजा के साथ आया हुआ था। रात में डीजे पर डांस करने के बाद रवि अपने मामा महेंद्र प्रसाद के घर सोने चला गया। इस दौरान डीजे पर डांस करने से नाराज पति रवि पुत्र स्व. जगदीश ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी गुंजा का गला दबाकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया।
वहीं मामले में मृतका गुंजा की मां के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मामले में हत्यारोपी पति रवि को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं दहेज हत्या में वांछित चल रही रवि की मां सोनकली पत्नी स्व. जगदीश को खोजबीन करने में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस ने शुक्रवार को दहेज हत्या में वांछित चल रही रवि की मां सोनकली को गिरफ्तार कर धारा डीपी 498ए, 304बी 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में वांछित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List