सम्पूर्ण विश्व के हर गैर मुस्लिम के सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार की आवाज बनेगी विश्व धर्म संसद

हमारी जलती हुई चिताये सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकाश स्तम्भ बनेगी-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

सम्पूर्ण विश्व के हर गैर मुस्लिम के सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार की आवाज बनेगी विश्व धर्म संसद

अलीगढ़। शिवशक्ति धाम डासना में 17 दिसम्बर 2024 के आरम्भ होने वाली विश्व धर्म संसद की तैयारियों के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश के कोने कोने से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के शिष्य उपस्थित हुए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि साधारण हिन्दुओ के सहयोग और समर्थन से होने वाली यह विश्व धर्म संसद असाधारण इतिहास रचेगी।विश्व धर्म संसद सम्पूर्ण विश्व के हर गैरमुस्लिम के सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार की आवाज बनेगी।यह विश्व का पहला ऐसा मंच है जहाँ दुनिया का कोई भी इस्लामिक जिहाद का पीड़ित  व्यक्ति या समुदाय अपनी पीड़ा दुनिया के सामने रख सकता है।

इसके लिये हमने उस यज़ीदी और यहूदी समुदाय के प्रतिनिधियों को भी बुलाया है जो हजार वर्षों से इस्लामिक जिहाद के दंश को झेलकर आज खत्म होने के कगार पर है। उन्होंने यह भी कहा कि हम जानते ही विश्व धर्म संसद को रोकने के लिये इस्लामिक जिहादी कुछ भी कर सकते हैं।परंतु इन्हें ये समझना चाहिये कि हम हर स्थिति को झेलने के लिए तैयार हैं।हमारी जलती हुई चिताये सम्पूर्ण मानवता के लिये प्रकाश स्तम्भ का कार्य करेगी और हमारे बलिदान से मानवता की रक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा।

बैठक में यह तय किया गया कि निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भरतो जी विश्व धर्म संसद का निमंत्रण सभी सनातनी धर्मगुरुओ तक पहुँचाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि यति सत्यदेवानंद जी,यति रामस्वरूपानंद जी,यति रणसिन्हानंद जी,यति निर्भयानंद जी कर्मयोगी आचार्य आशीष गोडसे जी के साथ सिक्ख,जैन और बौद्ध धर्मगुरुओ को विश्व धर्म संसद का निमंत्रण देंगे।

बैठक में श्री महेश आहूजा,पंडित अधीर कौशिक, डॉ उदिता त्यागी,साध्वी आस्था माँ,बिट्टू बजरंगी,अनिल यादव,धीरज नागर, अशोक पांडेय,वेद नागर, अनिल मावी,नरेंद्र नागर,पंडित विजय कौशिक,विनोद आजाद,मोहित बजरंगी,सरदार राजीव सिंह,बहन ममता अरोड़ा,राजू सैनी,हरि सिंह आर्य,अमित चौहान,अजित मलिक, चहन सिंह बालियान, निरंजन जाधव सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel