जिले के 125 नर्सिंग होम के पास नहीं है फायर एनओसी
अलीगढ़। जिले के 125 नर्सिंग होम के पास फायर एनओसी नहीं है। इसके चलते इन सभी नर्सिंग होम का पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन निरस्त कर दिया गया है। फायर एनओसी न मिलने का कारण अस्पतालों में फायर संसाधन न लगाया जाना है। ऐसे में सवाल है कि क्या बिना पंजीकरण नवीनीकरण के ये नर्सिंग होम चलते रहेंगे। इस पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्णय लेगा। शासन स्तर से पिछले वर्ष से नर्सिंग होम के ऑनलाइन पंजीयन नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की गई है।
इसके पीछे पिछले कुछ समय में हुईं अग्निकांड की घटनाएं प्रमुख वजह हैं। इस आदेश के बाद मई माह में पंजीयन नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। अपने जिले में छह सौ करीब नर्सिंग होम व लैब हैं। जिनके आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर नवीनीकरण के लिए धीरे धीरे आ रहे हैं। अब तक 150 नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया है। 125 का आवेदन निरस्त किया गया है। इसके पीछे की वजह फायर एनओसी न होना है। फायर एनओसी को लेकर पूरी प्रक्रिया है। फायर विभाग के अधिकारी एनओसी आवेदन पर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे।
वहां फायर संसाधनों की मौजूदगी, अस्पताल का ढांचा आदि देखेंगे। इसके बाद ही एनओसी जारी होगी। अभी जिनके आवेदन निरस्त किए गए हैं, उनके भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी बताते हैं कि सभी नवीनीकरण नियमानुसार कराए जा रहे हैं। जब प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। तब वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश के अनुसार आगे कदम उठाया जाएगा।

Comment List