जिले के 125 नर्सिंग होम के पास नहीं है फायर एनओसी

जिले के 125 नर्सिंग होम के पास नहीं है फायर एनओसी

अलीगढ़। जिले के 125 नर्सिंग होम के पास फायर एनओसी नहीं है। इसके चलते इन सभी नर्सिंग होम का पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन निरस्त कर दिया गया है। फायर एनओसी न मिलने का कारण अस्पतालों में फायर संसाधन न लगाया जाना है। ऐसे में सवाल है कि क्या बिना पंजीकरण नवीनीकरण के ये नर्सिंग होम चलते रहेंगे। इस पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्णय लेगा। शासन स्तर से पिछले वर्ष से नर्सिंग होम के ऑनलाइन पंजीयन नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की गई है।

इस व्यवस्था के तहत पिछले वर्ष काफी संख्या में नर्सिंग होम व लैब को फायर एनओसी न मिलने का मुद्दा उछला। जिस पर अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तीन माह तक ऐसे नर्सिंग होम को मोहलत देकर उनके पंजीयन नवीनीकरण कर दिए जाएं। इसलिए उस समय सभी के नवीनीकरण हो गए। मगर बाद में किसी को फायर एनओसी की याद नहीं आई। इस बार शासन स्तर से इसे लेकर सख्ती बरती गई है। साफ कहा गया है कि बिना फायर एनओसी के कोई पंजीयन नवीनीकृत नहीं होगा और न नया पंजीकरण होगा।

इसके पीछे पिछले कुछ समय में हुईं अग्निकांड की घटनाएं प्रमुख वजह हैं। इस आदेश के बाद मई माह में पंजीयन नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। अपने जिले में छह सौ करीब नर्सिंग होम व लैब हैं। जिनके आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर नवीनीकरण के लिए धीरे धीरे आ रहे हैं। अब तक 150 नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया है। 125 का आवेदन निरस्त किया गया है। इसके पीछे की वजह फायर एनओसी न होना है। फायर एनओसी को लेकर पूरी प्रक्रिया है। फायर विभाग के अधिकारी एनओसी आवेदन पर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे।

वहां फायर संसाधनों की मौजूदगी, अस्पताल का ढांचा आदि देखेंगे। इसके बाद ही एनओसी जारी होगी। अभी जिनके आवेदन निरस्त किए गए हैं, उनके भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी बताते हैं कि सभी नवीनीकरण नियमानुसार कराए जा रहे हैं। जब प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। तब वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश के अनुसार आगे कदम उठाया जाएगा।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel