सचिवालय में नौकरी के नाम पर साढे तीन लाख रुपए ठगे

दिव्यांग को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर

सचिवालय में नौकरी के नाम पर साढे तीन लाख रुपए ठगे

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के राना बेनीमाधव मार्ग निकट रेलवे स्टेशन निवासी एक युवक पर सचिवालय में  नौकरी लगवाने के नाम पर साढे तीन लाख रुपए ठगने का आरोप लगा है।  कोर्ट के निर्देश पर आरोपित युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पूरे नवरंग सिंह का पुरवा निवासी विष्णु थारू ने न्यायालय में दी गई अपनी याचिका में बताया कि कस्बा निवासी युवक हिमांशु ने खुद को सचिवालय में एआरओ क्लर्क पद पर तैनात होने की बात बताई। अक्टूबर 2022 को आरोपित ने उसे सचिवालय में दिव्यांग कोटे से सरकारी नौकरी दिलवाले के नाम पर कई बार में साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए।
 
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे कई बार सचिवालय बुलवाया बाद में फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर मंत्रालय से फोन आने पर ही नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा। बताया कि कई माह गुजर जाने के बाद जब उसने अपनी नौकरी के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो आरोपित ने उसे गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel