ई-रिक्शा चालक पर किया जानलेवा हमला

ई-रिक्शा चालक पर लोहे की रॉड़ से हमला कर किया लहूलुहान

ई-रिक्शा चालक पर किया जानलेवा हमला

खून से लथपथ ई-रिक्शा चालक को परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

लालगंज (रायबरेली)। दबंगों में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है।बेखौफ दबंग जब चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां बीती रात बाइक सवार तीन दबंगों ने ई-रिक्शा चालक पर लोहे की रॉड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर बाइक छोड़कर रफूचक्कर हो गए।वहीं गंभीर रूप से घायल हुए ई-रिक्शा चालक को परिजनों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया।जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को भोजपुर कस्बे के देशी शराब के ठेके पर दो पक्षों में हो रही कहासुनी में बीच बचाव करना एक युवक को महंगा पड़ा।
 
अज्ञात लोगों ने उसे रॉड से मार कर घायल कर दिया।परिजन घायल को सीएचसी ले गए।जहां के  चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।थाना क्षेत्र के जदई खेड़ा मजरे भोजपुर गांव के रहने वाले संजय पुत्र शिव कुमार जो ई-रिक्शा चलाता है,एक सवारी को लेकर बीती रात करीब आठ बजे भोजपुर देशी शराब के ठेके पर आया था।सवारी ठेके के अंदर चली गई जबकि संजय ई-रिक्शा पर बैठा रह गया,तभी ठेके के पास बैठकर एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था।
 
सुलगती बीड़ी एक युवक  के हाथ में लग गई इससे वह जल गया।इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी तो संजय बीच बचाव करने पहुंच गया,जहां तीन युवकों ने संजय की पिटाई कर दिया और बाइक छोड़कर भाग गए।परिजन  घायल को सीएचसी ले गए जहां उसका इलाज हुआ।इस संबंध में घायल के चचेरे भाई राहुल पुत्र अयोध्या प्रसाद द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।वहीं पुलिस वीडियो देखकर सीसीटीवी से घटना के तथ्य जुटा रही है।  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel