मुकदमा विचाराधीन फिर भी गुपचुप तरीके से नीलाम हुए हरे पेड़

कीमत लाखों की, नीलामी पेड़ों की हज़ारो मे, आत्महत्या कर लेने की दी चेतावनी

मुकदमा विचाराधीन फिर भी गुपचुप तरीके से नीलाम हुए हरे पेड़

महमूदाबाद-सीतापुर ग्राम समाज की भूमि पर लगे पेड़ों का मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद बाग के कुछ भारी भरकम हरे पेड़ों की गुपचुप तरीके से नीलामी करा दिए जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद में ग्राम समाज की भूमि पर लगी बाग में पेड़ काटे जा रहे है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि का एक वाद महमूदाबाद न्यायालय में विचाराधीन है, पेड़ काटे जाने को लेकर मुस्तफाबाद के निवासी तहसील महमूदाबाद के प्रांगण में नारे बाज़ी करते हुए धरना दे रहे है।
 
विदित हो कि मुश्तफाबाद निवासी भारत प्रसाद की बाग गाटा सं023 क्षेत्रफल 2.440 हे0 स्थित ग्राम मुश्तफाबाद  राजस्व अभिलेखों में धूड़ अकृषिक श्रेणी में दर्ज है। जिसकी जुज अंश 0.243 हे0 पर व अन्य पूर्वजों श्रीराम भरोसे पुत्र अशर्फी के लगाये हुये एक पेड़ आम, 13 पेड़ चिलवल, एक पेड बडहल, 12 पेड जामुन, एक पेड महुवा एक पेड यू०के० लिप्टिस का लगा है। उक्त विवादित स्थल की किसी भी भुजा पर कोई निर्माण नहीं हुआ है, भारत प्रसाद ने बताया कि उक्त विवादित स्थल हमारी पुश्तैनी गाटा सं0 23 की जगह है जिस पर उक्त पेड़ हमारे पूर्वजों के द्वारा लगाये हैं। 
 
परन्तु उनकी मृत्यु के पश्चात उक्त जगह राजस्व अभिलेखों में धूड की खेती दर्ज हो गयी है जबकि उक्त पेड़ों का सही वारिस वह ही है और उक्त अभिलेखीय सुधार के लिये प्रयासरत हैं परन्तु राजस्व कर्मी व क्षेत्रीय लेखपाल वन्दना पाण्डेय व ग्राम प्रधान सुनीता प्रधान प्रतिनिधि पत्नी सत्येन्द्र कुमार मिलकर मौके पर पेड़ कटवा रहे हैं। भूमि गाटा संख्या 23 स्थित ग्राम मुश्तफाबाद जिस पर वाद सं० 217/2023 पेडों की सुरक्षा हेतु प्रस्तुत किया गया है जो न्यायालय में विचाराधीन है।
 
जिसकी अग्रिम तारीख पेशी भी 7/08/2024 को नियत है भारत प्रसाद आदि ने आरोप लगाया कि खुद को ठेकेदार बताकर अवैध कटान करवा रहे हैं व प्रशासन के द्वारा नीलामी हो चुकी है, जबकि इसका मुकदमा कोर्ट जू०डि० महमूदाबाद में विचाराधीन है भारत प्रसाद आदि ग्रामीणों की मांग है कि नीलामी किस आधार पर करवाई गई है। नीलामी का कागज मांगने पर कागज नहीं दिखाया जा रहा है। जिसे दिखाया जाए,  जबरदस्ती लगे हरे भरे पेड़ों को कटवा कर हड़प लेना चाहते हैं। पेड़ो को कटवाए जाने को लेकर तहसील प्रांगण में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि यदि न्याय न मिला तो वे परिवार समेत आत्महत्या भी कर सकते है।
 
प्रदर्शन में ग्रामीण लगभग एक दर्जन से अधिक की संख्या में उपस्थित रहे। विदित हो कि मौके पर लगी बाग में से लगभग 27 पेड़ चिन्हित कर उनकी नीलामी करना बताया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि नीलामी की न तो कोई मुनादी कराई गई और न ही कोई टेंडर छापा गया, और अचानक ठेकेदार पेड़ काटने पहुंच गया। इस संबंध में जब एसडीएम शिखा शुक्ला के सीयूजी नंबर पर काल किया गया तो बताया गया कि हमने लेखपाल को बुलवा लिया है और पेड़ काटने को रुकवा दिए गए है, लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर पेड़ कटाई का काम चल रहा था, मौके पर 112 पुलिस भी मौजूद थी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel