मोहर्रम को लेकर एसीपी ने दिए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश।

 मोहर्रम को लेकर एसीपी ने दिए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश।

मेजा प्रयागराज। आगामी मोहर्रम को लेकर शनिवार को नगर पंचायत सिरसा स्थित पुलिस चौकी पर एसीपी मेजा रवि गुप्ता की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसीपी रवि गुप्ता ने कहा कि त्योहारों को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है।
 
त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल बैठकर उसका आनंद ले। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना सख्त मना है। तलवार, चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होगा सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी। अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है, साथ ही अराजक तत्वो या किसी प्रकार का उपद्रव करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
 
 बैठक में चौकी प्रभारी सिरसा कुलदीप शर्मा, उप निरीक्षक गौरव यादव, मनोज कुमार यादव,नितेश पाठक, अनुरूध कुमार ,सिपाही अमित निषाद,दीपक यादव, धीरज यादव, राहुल कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष लखन केसरी,ग्राम प्रधान रामनगर नीरज यादव, पंकज तिवारी, शंकर लाल, जिला पंचायत सदस्य भूक्खन यादव, रफीक अहमद, सुत्तू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
कविता