सड़क का हो गया बुरा हाल , जिम्मेदारों ने नही दिया ध्यान

सड़क का हो गया बुरा हाल , जिम्मेदारों ने नही दिया ध्यान

स्वतंत्र प्रभात बीकेटी। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसरना गांव का मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस समस्या को लेकर  ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। जबकि खास बात यह है कि इस सड़क पर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, ए एन एम सेंटर, पंचायत भवन भी मौजूद है ,जहां पर सैकड़ो लोगों का रोजाना आवागमन बना रहता है जिसमें लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 
यहीं के गोकरन बताते है साइकिल सवार तो अक्सर अनियंत्रित होकर गिर जाते है सबसे बड़ी समस्या बारिश में स्कूल आने वाले छात्रों को होती यहां सैकड़ो छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है उन लोगों को आने-जाने भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता  है।एक तरफ शासन जहां गांव के लोगों को आवागमन के बेहतर सुविधा देने की लिए गांव के सड़कों की मरम्मत कराकर चकाचक करने की व्यवस्था कर रही है।
 
तो वही प्रदेश की राजधानी  के बीकेटी के क्षेत्र के क्षतिग्रस्त सड़कों पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते अधिकांशतर सड़के गड्ढे में तब्दील होकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। उसरना गांव के रामराज ,राजू नौमिलाल सहित ग्रामीणों ने बताया यह सड़क लगभग 20 साल पहले बनी थी जिसके बाद इसकी कोई सुध तक लेने वाला नही है  जिसके चलते इस सड़क का हाल बेहाल है। इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे होने से लोगों के आवागमन  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
IMG-20240629-WA0216
जर्जर सड़क से छात्रों का होता है आवागमन 
उसरना गांव के मुख्य मार्ग का बुरा हाल है यहां पर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्रों को काफी दिक्कत होती है खास तौर पर बारिश के समय कपड़े गंदे होने के साथ गिरने का भी खतरा बना रहता है। 
 
क्षेत्रीय विधायक बोले 
क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने बताया आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel