चिराग पासवान ने भी नीतीश के पश्चात् मोदी सरकार का बढ़ाया सिरदर्द, बिहार के लिए कर दी बड़ी मांग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, उन्होंने कहा कि बिहार की लंबे समय से चली आ रही विशेष दर्जे की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा जाएगा। पासवान ने बताया कि यह कोई दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की कौन सी पार्टी इसकी मांग नहीं करेगी, या उस मांग से सहमत नहीं होगी? हम इसके पक्ष में हैं। हम एनडीए सरकार में हैं, बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं जिन पर हम सभी को भरोसा है। यह मांग हम उनके सामने नहीं रखेंगे तो किसके सामने रखेंगे?
रविवार को एएनआई से बात करते हुए, पासवान ने कहा, "दर्जा दिया जाना चाहिए। यह हमारी आशा है। हम उन प्रावधानों पर भी चर्चा करेंगे जिन्हें बदलने की जरूरत है ताकि हम बिहारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर सकें।" वर्तमान प्रावधानों के तहत, राज्यों के लिए विशेष दर्जा मौजूद नहीं है। अगस्त 2014 में 13वें योजना आयोग के विघटन के साथ, 14वें वित्त आयोग ने विशेष और सामान्य श्रेणी के राज्यों के बीच कोई अंतर नहीं किया है।
जो जदयू की मांग है, हमारी भी वही मांग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि हमलोग राजनीतिक दल होने के नाते यह भी मानते हैं कि नीति आयोग के अधीन ये विषय आता है. नए प्रावधानों के अंतर्गत कुछ टेक्निकल समस्याएं हैं, जिनका हमलोग मिलकर समाधान ढूंढेंगे. जो जदयू ने कहा है यह हमलोगों की भी मांग है कि बिहार को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

Comment List