जिलाधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

जल भराव को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया*

जिलाधिकारी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

हरदोई विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों व विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल भराव के कारणों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करते हुए निदान कराया जाये। नालों का पानी घरों में न जाने दिया जाये। समस्या समाधान में उदासीनता दिखाने पर सम्बंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। नगर क्षेत्रों में नालों के किनारे अतिक्रमण न करने के सम्बन्ध में चेतावनी बोर्ड लगवाए जाएं।
 
डूडा को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता रखने वाले लेकिन अब तक आवास न पाने वाले लोगों की सूची तैयार करायी जाये। तहसील व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराया जाये। दैवीय आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सहायता देने में देरी न की जाये। पीएम स्वनिधि योजना में आवेदकों को ऋण दिलाने में पूरी सहायता की जाये। प्रथम किस्त जमा करने वालों को दूसरी व द्वितीय किस्त जमा करने वाले लोगों को तीसरी किस्त प्राप्त करने में पूरी मदद की जाये। बैंको के साथ समन्वय बनाया जाये। उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel