सोशल आडिट टीम के सामने मनरेगा मजदूरों ने जमकर किया हंगामा 

सोशल आडिट टीम के सामने मनरेगा मजदूरों ने जमकर किया हंगामा 

जिगना। छानबे ब्लाक के गोड़सर पांडेय गाँव में सोशल आडिट टीम के सामने मनरेगा मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। मजदूरों ने बताया कि काम नहीं मिलने के कारण उन्हें महानगरों में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।  टीम लीडर कमलेश मौर्या ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान  मात्र 11 जाब कार्डधारक परिवारों को रोजगार दिया गया। सुलेखा बेगम,हसीना, जाहिरा महंगू पंधारी आदि मनरेगा मजदूरों ने हंगामा किया। गाजीपुर गाँव में कर्णावती नदी पर तटबंध,मेड़बंदी, समतलीकरण,बंधी निर्माण में काम करने वाले मजदूरों ने हाथ उठाकर सत्यापन किया।
 
प्रधान शिवलखन उपस्थित रहे। टीम लीडर उमेश चंद्र ने सत्यापन किया। धौरहरा में प्रधान अनीता देवी की मौजूदगी में टीम लीडर बिमला सिंह ने मजदूरों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया। चौपाल में उपस्थित मजदूरों ने बताया कि तटबंध निर्माण व तालाब खुदाई का काम कराया गया है। सभी गावों में पौधरोपण अभियान फ्लाप शो साबित हुआ। दुगौली में टीम लीडर संतोष सिंह देवरी में प्रतीक्षा सिंह गोड़सर सरपती में भूप नारायण गैपुरा में प्रवेश शास्त्री ने सत्यापन किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।