गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र मोहरीपुर में आरती लाइब्रेरी सेंटर का भव्य शुरुआत ,सेल्फ स्टडी के लिए छात्र छात्राओं को मिलेगा मार्गदर्शन,

आरती लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर: अब पढ़ाई होगी बेहतर

 गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र मोहरीपुर में आरती लाइब्रेरी सेंटर का भव्य शुरुआत ,सेल्फ स्टडी के लिए छात्र छात्राओं को मिलेगा मार्गदर्शन,

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर शहर के गोरखनाथ क्षेत्र मोहरीपुर में पीएनबी बैंक के समीप आरती लाइब्रेरी स्टडी सेंटर का भव्य उद्घाटन हुआ। सर्व प्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना हुआ। सेंटर की डायरेक्टर श्रीमति आरती मिश्रा ने कहा की यह सेंटर कम्पटीशन के तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बरदान साबित होगा। उन्हें एक माहौल के साथ -साथ सेल्फ स्टडी के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य सेल्फ स्टडी वाले छात्र छात्राओं को बेहतर माहौल दिया जाना है।

आरती लाइब्रेरो एवं स्टडी सेंटर का उद्घाटन श्रीमती निर्मला मिश्रा के हाथ किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के सम्मनित अतिथिगढ़ व समस्त शुभेक्षु सपरिवार मौजूद रहे।

श्रीमती आरती मिश्रा द्वारा स्थापित, आरती लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर का खुलना एक ऐसे सपने को साकार करना है, जो बरसो पहले उन्होने देखा था। कभी किताबों की अभाव के वजह से उन्होने ठीक से पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी थी उसी दिन उन्होने यह संकल्प लिया था कि एक दिन मैं ऐसा कोई जरूर पहल करूंगी जिससे कभी किसी गरीब बच्चे को किताबों और पढ़ाई के माहौल की वजह से पढ़ाई न छोड़नी पड़े।

गोरखपुर के उत्तरी छोर पर स्थिति मोहरीपुर मे यह लाइब्ररी उस क्षेत्र में शिक्षा के नए मापदंड तैयार करेगी।

IMG-20240712-WA0111(1)गरीब छात्रों के पास किताबों और पढ़ाई के माहौल को वहन करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होता है। इसी के फलस्वरूप आरती मिश्रा जी ने लाइब्रेरी मे जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क सीटें आरक्षित की हैं। जहां जरूरतमंद बच्चे निःशुल्क अध्यन कर सकते है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।