संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुनी जन शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुनी जन शिकायतें

मिल्कीपुर , तहसील।मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में तेंधा पूरे बढ़ईन गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम प्रताप ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत को जाने वाला एक मात्र चकमार्ग है। जिसकी पैमाइश हेतु कई बार शिकायती पत्र दिया गया जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर चकमार्ग की पैमाइश करके चिन्हित कर दिया था।

लेकिन विपक्षी राम बहादुर, तेज बहादुर पुत्रगण राम केवल, शिव बहादुर पुत्र गनेशी, माता बदल, शिव बादल पुत्रगण गनेशी द्वारा पुनः चकमार्ग को खेत में मिला कर जोत लिया और धान की रोपाई कर लिया है। श्री सिंह ने मामले को संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक को उक्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने व चकमार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया है। तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 63  शिकायतें पेश हुई जिनमें मात्र 2  शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा। एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार, मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।