जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महा विद्यालय एवं जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर निरीक्षण किया

 जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महा विद्यालय एवं जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर निरीक्षण किया

फ़िरोज़ाबाद- जिलाधिकारी रमेश रंजन ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महा विद्यालय एवं जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के अंदर नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल का निर्माण कार्यदायी संस्था राज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्मित कराया जा रहा है जो कि 3 माह पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था जिस पर कार्य की धीमी गति देखकर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होने 50 श्रमिक लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल के निर्माण में लगाए जा रहे मेटेरियल की जांच के निर्देश बनाई गई समिति को मौके पर ही दिए और जांच कर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था द्वारा जून 2025 तक निर्माण कार्य को पूर्ण करना बताया गया।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता के साथ जी प्लस थ्री भवन का निर्माण समय सीमा के अंतर्गत कराए वरना जुमाने के लिए तैयार रहे हैं। जिलाधिकारी ने मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान 200 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल में बिजली, पानी, रैम्प ट्यूबवेल, सेमिनार रूम, टैंक आदि मूलभूत सुविधाएं देखी। उन्होने उत्तर प्रदेश राज्यकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था के द्वारा अस्पताल भवन का निर्माण कार्य को देखा और अस्पताल भवन में मरीजों को लाने व ले जाने के लिए लिफ्ट भी संचालित की गई है जिसके बारें में उन्होने कार्यदायी संस्था व एक्सईएन से गहनता से जानकारी ली।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल भवन को गठित समिति के समक्ष हैण्ड ओवर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लम्बित निर्माण कार्य को एक वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, प्रिंसिपल डॉ0 बलवीर सिंह, सीएमएस नवीन जैन सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel