बिना टेंडर के काम हो गया शुरू, पंचायती राज मंत्री ने डीएम को दिए जांच के आदेश

बिना टेंडर के काम हो गया शुरू, पंचायती राज मंत्री ने डीएम को दिए जांच के आदेश

अम्बेडकरनगर। जिला पंचायत में घोटाला सामने आया है। जिला पंचायत द्वारा बिना टेंडर ही काम को अपने चहेतों को बांटा जा रहा है। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिलाधिकारी को मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत द्वारा पंचम वित्त आयोग 2023 -24 के लिए चार काम कराने के लिए 9 जुलाई को ई टेंडर मांगे गए थे।पहले टेंडर 26 जुलाई अपराह्न 2.30 पर खुलना था, लेकिन अपरिहार्य कारण से टेंडर खुलने का समय 2 अगस्त हो गया, लेकिन इसमें टेंडर खुलने से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय और विश्राम कक्ष का मरम्मत व अन्य कार्य जो 24.3 लाख में होना था, वह शुरू हो गया।
 
वहीं एक अन्य कार्य टांडा ब्लॉक के ग्राम रेवटी का पूरा बड़ी नहर से सतरही सरहद सेलिंग का 8.18 लाख का कार्य था। वह भी शुरू हो गया।बिना टेंडर खुले काम कराए जाने की सूचना मिलते ही पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसे अनियमितता की श्रेणी में मानते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह को पत्र लिख कर निविदा पर निर्णय होने से पहले हो रहे दोनों कामो की जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी। केंद्रीय मंत्री के कब्जे से खाली करायी जाएगी 15 एकड़ जमीन, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी।
कर्नाटक में राजस्व विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और अन्य के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel