दो बाइक के टक्कर से एक की मौत चार कांवड़िए घायल

दो बाइक के टक्कर से एक की मौत चार कांवड़िए घायल

बस्ती। बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र के रजौली ओझा गांव के पास दो बाइकों के आपस में टकराने से चार कांवरिया घायल हो गए। हादसे में कांवडियों को लिफ्ट देने वाले एक अज्ञात बाइक सवार की मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक कांवडिया नीरज, ऋषि चौहान निवासी जैतापुर थाना गौर कांवड़ लेकर पैदल आ रहे थे। रजौली के पास बाइक लेकर आ रहे एक युवक से लिफ्ट लिया।
 
कुछ दूर जाने पर हाईवे पर दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार रवि और आदर्श चौरसिया निवासी बूधकला कांवड़ का जल लेने अयोध्या जा रहे थे। टक्कर में लिफ्ट देने वाले अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 800 बजे के करीब हरैया थानाक्षेत्र के रजौली ओझा गांव के पास की है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कांवडिए को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel