मांगें नहीं मानी तो जिला मुख्यालय पर देगें धरना किसान

अलीगढ़,। साथा चीनी मिल संघर्ष समिति के बैनर तले एक विशाल पंचायत का आयोजन चीनी मिल के गेट पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता अजय चौहान निवासी ग्राम साथा ने की व बैठक का संचालन श्यामवीर सिंह ठाकुर निवासी ग्राम साथा ने किया। जिसमें कई किसान नेता और हजारों की संख्या में आस - पास और दूरदराज के किसान मौजूद रहे। पंचायत उपरांत जिला गन्ना अधिकारी अलीगढ़ को ज्ञापन दिया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता धीरज कुमार सिंह ने कहा कि 21 जुलाई को पिछली बार हुई पंचायत में शुक्रवार की तिथि नियत की गई थी , और आज हजारों की संख्या में,किसानों ने उपस्थिति होकर स्पष्ट संदेश दिया है कि किसान केवल खेतों में ही नही जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी बैठने को तेयार है, मुख्यमंत्री अपना ढाई वर्ष पूर्व किया गया वादा पूरा करे, अन्यथा की स्थिति में हजारों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होगे।
किसान नेता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों को ठगने का कार्य कर रही है। किसान को सरकार केवल वोट के समय याद करती है, लेकिन अब किसान जागृत हो चुका है,चीनी मिल जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। ग्राम साथा निवासी डाक्टर संजीव हरियाणा ने कहा की साथा चीनी मिल का निर्माण मेरे स्वर्गीय पिताजी केशव देव हरियाणा ने कराया था। आज चीनी मिल की यह दुर्दशा देखकर उनकी आत्मा बहुत दुखी होगी। क्षेत्र की जनता बहुत आक्रोशित है और अगर जल्द चीनी मिल का निर्माण कार्य नही कराया गया तो उग्र आंदोलन करने को किसान बाध्य होगे।
किसान नेता शालेंद्रा पाल सिंह ने कहा की सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों को सिर्फ और सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है और कुछ नहीं। आज की बैठक में मुख्य रूप से,गोपाल चौहान, ओंकार चौहान, प्रमोद रावत, जहरी, रॉबी, प्रदीप कुमार, दफेदार सिंह, सत्यपाल सिंह, इंद्रपाल, विनोद कुमार, इस्माइल फारूकी,भूदेवी,किशनपाल, जसवंत सिंह, महेश,संजय,राजकुमार,हरवंश,अमरसिं
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List