कुशीनगर : भोजपुर की महिला टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश

चोरी गये ज्वेलरी व नगदी सहित लगभग 02 लाख रुपये के साथ चार महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

कुशीनगर : भोजपुर की महिला टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश

कुशीनगर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह नेतृत्व में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 2 अगस्त को थाना कोतवाली हाटा प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अनुराग शर्मा, गौरव राय, महिला उप निरीक्षक प्रीती वर्मा, महिला सिपाही सरिता, आकांक्षा की पुलिस द्वारा देवरिया मोडके पास से बिहार से आकर विभिन्न स्थानो पर घूमघूम कर ई-रिक्शा मे भोली भाली महिलाओ का ध्यान भटकाकर टप्पेबाजी करने वाले महिला गैंग के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। तथा इनके कब्जे से चोरी के ज्वेलरी व नगदी जिसकी कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 621/2024 धारा 303(2)/317(2) बी.एन.एस पंजीकरण कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
 

महिला गैंग की अपराध का तरीका

उक्त महिला गैंग यशोदा देवी पत्नी रामपत , प्रियंका पुत्री मगरु,  करीशा पुत्री राजकुमार,   ऐश्वर्या पुत्री तपेश्वर ये चारो महिलाएं साकिन- कोरान सराय जिला भोजपुर की बिहार की रहने वाली है। बिहार से आकर कस्बा तथा भीड़- भाड़ वाले भिन्न-भिन्न स्थानो पर ई-रिक्शो में सवारी के रूप मे बैठकर रिक्शे में बैठी अन्य भोली-भाली महिलाओं एवं सवारियों का ध्यान भटकाकर उनका गहने व सामान चोरी कर लेती है। जिनके पास से अदद मंगल सूत्र पीली धातु काले पीले मोती के माला मे बिछुआ सिल्वर धातु , कान की बाली पीली धातु, जोडी कान का टप्स पीली धातु का, पायल सिल्वर धातु का, नाक की कील पीले धातु की,19,500/- रु0 नगद बरामद हुई हैं।
 
गिरफ्तारी के संदर्भ में नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा दी गई बाइट –
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel