उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक  विद्या संवर्धिनी धर्मशाला स्टेशन रोड पर हुई

व्यापारी की समस्याओं को दूर कारए अधिकारी

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक  विद्या संवर्धिनी धर्मशाला स्टेशन रोड पर हुई

बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने,फड़ वालों के लिए वैडिग जॉन की व्यवस्था की मांग

विवेक शर्मा टूण्डला  
टूण्डला-
 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक  विद्या संवर्धिनी धर्मशाला स्टेशन रोड पर हुई । नगर अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा अतिक्रमण और जाम की समस्या को बाताकर व्यापारी को परेशान किया जाता है उन्होंने शहर की समस्याओं को दूर करने की अपील अधिकारियों से की। बैठक में व्यापारियों ने नायब तहसीलदार हेमंत चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज राणा को कुछ सुझाव दिए
 
जिसमें बाजार में आने वाली महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने ,फड़ वालों के लिए बैडिग की व्यवस्था करने, बिजली की व्यवस्था में सुधार लाने, रेडी पटरी और ठेल बालों के लिए भार्रा नाले पर व्यवस्था किए जाने और शुक्र बाजार को ठाकुर वीर सिंह कॉलेज में लगवाने का सुझाव शामिल है अधिकारियों ने सभी सुझाव पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि व्यापारी फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें ।
 
बैठक में नगर के महामत्री- प्रशांत गुप्ता को बनवारी लाल कछल(उ.प्र.उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लखनऊ) द्बारा प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी एवं समस्त व्यापारियों ने बधाई दी बैठक में प्रदेश मंत्री प्रशांत गुप्ता जिला मंत्री प्रदीप जैन ,नगर महामंत्री राजू लवानिया, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता , साहकोसा अध्यक्ष हेमेंद्र जैन , रोहित कटियार, सुनील जैन, राजू उपाध्याय उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|