मवेशी के कुचलने से युवक की मौत

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

मवेशी के कुचलने से युवक की मौत

नितिन कुमार कश्यप सिराथू  

सिराथू कौशाम्बी।

कड़ाधाम थाना क्षेत्र के दारानगर कस्बे में एक दुखद हादसे में युवक की मौत हो गई। राधा कृष्ण नगर वार्ड नंबर 4 निवासी राजू सोनकर (32) पुत्र बाबू राम की मृत्यु पशु बाडे में मवेशी के पैरों तले कुचलकर मौत हो गई यह घटना उस समय हुई जब वह भोर मे जब मवेशियों को चारा देने के लिए बाड़े में गया था।

परिजनों ने बताया की सुबह जब पिता बाबू राम उठे तो उन्होंने देखा की राजू घर में नहीं था मवेशियों की आवाज़ें सुनकर उन्हें लगा की शायद राजू ने आज चारा नहीं दिया। जब वह बाड़े पर पहुंचे तो राजू को जमीन पर पड़ा पाया। बरसात के कारण बाड़े मे कीचड़ हो गया था और मवेशियों के खुरों के कुचलने के कारण उसकी मौत हो गई थी । उसको तुरंत अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों नेउसे मृत घोषित कर दिया। 

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई शुरू कर दी है थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है और इससे एक दुर्घटना के रूप में तहरीर दी है शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं विधिक कारवाही जारी है।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel