जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की, कि बैठक, दिए निर्देश

हर गांव में खेल का मैदान व पार्क अवश्य हो- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की, कि बैठक, दिए निर्देश

सम्पूर्ण रिसोर्सेज रिकवरी सेण्टर ( आर आर सी सेण्टर ) को जनपद में सक्रिय किया जाए: जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद- जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत टीम की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी व एडीओ पंचायत पर कार्यवाही करने की बात मुख्य विकास अधिकारी से कही। उन्होने कहा कि जनपद में आर आर सी सेण्टर को सक्रिय किया जाए। जनपद में कुल 192 रिसोर्सेज रिकवरी सेण्टर ( आर आर सी सेण्टर ) बने है, जिनमें से कुल 48 क्रियाशील है, जिलाधिकारी ने इस पर अत्यंत नाराजगी प्रकट की और कहा कि सम्पूर्ण आर आर सी सेण्टरों को सक्रिय किया जाए।
 
उन्होने कहा कि गांव में लोगों के व्यवहार में बदलाव किया जाए जिससे ठोस और गीला कूडा पृथक पृथक डस्टबिन में एकत्र हो जिससे इसका उपयोग रिसायक्लिंग में खाद्य बनाने में हो सके। साथ ही उन्होने कहा कि जहां-जहां गांव में जलभराव की स्थिति है वहां पुराने सोकपिट को ठीक कराए और नये की जरूरत है, तो नए बनाए। हर गांव में ओडीएफ प्लस की जांच के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया जाए और उन्हे 4 से 5 गांव सौपे जाए, हर गांव में खेल का मैदान और पार्क अवश्य हो।
 
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में जो गांव चयनित हुए है उनके व्यय का परीक्षण करा लिया जाए, ई-रिक्शा पर लाउण्ड स्पीकर लगा हुआ हो और ई-रिक्शा अच्छी गुणवत्ता का हो, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही स्वच्छता कमेटी की पुनः बैठक बुलाए और उसके प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से समीक्षा करें, जिसके स्तर से लापरवाही प्रदर्शित हो उस पर कठोर कार्यवाही भी करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel