सीआरपीएफ में तैनात बसवार खुर्द गांव के लाल का श्रीनगर में निधन
अयोध्या ।जिले थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के ग्राम बसवार खुर्द गांव निवासी सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी का हाई ब्लड प्रेशर के चलते श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। शैलेन्द्र द्विवेदी कश्मीर के श्री नगर में सीआरपीएफ के 28 बटालियन में तैनात थे। आज शल गांव पहुंचने पर कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसवार खुर्द निवासी अवधेश कुमार द्विवेदी के पुत्र के शैलेंद्र द्विवेदी 40 का शव बसवार खुर्द पूरे कटहर दुबे उनके पैतृक आवास पहुंचा तो शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।
मृतक सीआरपीएफ जवान के पिता अवधेश द्विवेदी ने बताया कि वह वर्तमान में कश्मीर के श्री नगर में तैनात थे। बृहस्पतिवार को अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। उन्हें कश्मीर के श्री नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार श्री नगर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा लिखा-पढ़ी के बाद शव को शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ हवाई जहाज से लखनऊ लाया गया। वहां से उनके पैतृक आवास बसवार खुर्द पर शव पहुंचा है। सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी, बेटी वैष्णवी (15) तथा बेटा कान्हा (12) रहते थे।
मृतक शैलेन्द्र द्विवेदी तीन भाई हैं। छोटे भाई अरुण द्विवेदी आर्मी में हैं तथा सबसे छोटे भाई आशीष द्विवेदी इंजीनियर हैं। सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर जब बसवार खुर्द गांव पहुंचा तो कार्तिक शरीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। गांव में ही गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जवान के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की जाएगी। मृतक जवान के पिता अवधेश द्विवेदी व 12 वर्षीय नाति कान्हा ने पार्थिक शरीर को मुख अग्नि दी।
Comment List