जोपा गाँव में सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन बाधित

जोपा गाँव में सड़क पर जलजमाव के कारण आवागमन बाधित

गैपुरा, विंध्याचल। छानबे क्षेत्र के जोपा गाँव में गैपुरा-रामपुर घाट सड़क पर कीचड़ व जलजमाव के के चलते यात्रियों व वाहन चालकों को फजीहत झेलना पड़ रहा है। सड़क के बगल दक्षिण में स्थित तालाब के तटबंध पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया है। नतीजन  पानी की निकासी ठप हो गई है। बरसात के मौसम में कमोबेश ढाई सौ मीटर लंबाई तक जलजमाव परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क पर वाहनों के गुजरने के दौरान गंदे पानी के छींटे दुकानों के अंदर फैलते हैं।
 
साथ ही गंदा पानी जमा होने से महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है। तटबंध अतिक्रमण मुक्त होने के बाद पक्की नाली निर्माण होने पर समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो सकता है। प्रधान व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने की मांग की है। ताकि जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिल सके। सिकायत करने वालों में सतीश अग्रहरि, भगवती यादव, अमर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, रामपति यादव, वकिल कनौजिया, समाज सेवी जय शंकर प्रसाद आदि।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel