सीएचसी की बदहाल व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
On
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम व सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर कराए जाने की मांग की। नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा की अगुवाई में सीएचसी की समस्याओं को लेकर डीएम हर्षिता माथुर व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिले का बड़ा अस्पताल है। जहां प्रतिदिन दूर-दूर से हजारों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने आते हैं।
कुप्रबंधन के चलते अस्पताल के अंदर मरीजों और तीमारदारों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के मेन गेट से ओपीडी बिल्डिंग तक सड़क ध्वस्त हो चुकी है। उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से होकर ओपीडी तक पहुंचने में मरीजों की दुर्दशा हो जाती है। परिसर में लगातार कई वर्षों से गंदे पानी का भराव हो रहा है। परिसर में पार्किंग सुविधा नहीं है। अस्पताल आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की समुचित प्रबंध नहीं है। अल्ट्रासाउंड मशीन व डॉक्टरों की कमी मरीजों को भारी पड़ रही है। अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर व सर्जन की तैनाती नहीं है। जिला महामंत्री अप्पू शर्मा ने अफसरों से जनहित में समस्याओं को अविलंब दूर कराए जाने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, नगर महामंत्री संगठन कौशलेंद्र कंचन आदि मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List