लखनऊ : सिपाही ने पहली गोली पत्नी को मारी, खुद को गोली मारकर कर लिया इहलीला खत्म
On
मृतक सिपाही और उसकी पत्नी फाइल फोटो
लखनऊ(स्वतंत्र प्रभात)। राजधानी के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में एक सिपाही पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोक़ बंधु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौके का निरिक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मृतक युवक सर्वेश पुत्र हरिद्वारी रावत ग्राम कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई जनपद लखनऊ का निवासी था और यूपी पुलिस में अरक्षी के पद पर कानपुर में तैनात था। उसकी पत्नी मीरा रावत (30) पत्नी सर्वेश रावत पुत्री चंद्रिका प्रसाद रावत आलमबाग आजाद नगर पुलिस चौकी के हसनपुर क्षेत्र की निवासी थी और जीपीओ लखनऊ में बाबू के पद पर कार्यरत थी। दोनों की शादी नवंबर 2019 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वर्ष 2020 में थाना पी जीआई में पारिवारिक विवाद का मुकदमा दर्ज किया गया था।जहाँ न्यायालय से सुलह होकर मार्च 2021 में सर्वेश मीरा को अपने साथ ले गया था। शुक्रवार शाम 16 अगस्त को सर्वेश और मीरा हसनपुर चंडिका प्रसाद के घर आए थे।जहाँ आपस में किसी विवाद हो गया जहाँ विवाद के बाद सर्वेश ने मीरा को गोली मारी तथा स्वयं को भी गोली मार ली दोनों की एक बेटी रितवी उम्र 11 माह है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार शाम पुलिस को एक हत्या और सुसाइड की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर जांच में जुट गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
16 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 11:34:50
Delhi Mumbai Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List