देशभक्ति का मतलब सिर्फ बाह्य शक्तियों से लड़ना ही नहीं, अपितु देशभक्ति का मतलब अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करना भी है - जिलाधिकारी
On

फ़िरोज़ाबाद- हम सब का सपना विकसित भारत हो अपना" के आदर्श वाक्य पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश-प्रदेश के साथ-साथ जनपद फिरोजाबाद में भी पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी 78 वें स्वतंत्रता दिवस को लोगों ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ न केवल मनाया बल्कि इसमें निहित भावनाओं एवं विचारों को आत्मसात भी किया। जनपद में मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के ध्वजारोहण के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। किड्स कार्नर के बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत गाए। कलेक्ट्रेट कर्मियो ने अपने विचारों को व्यक्त किया, जबकि शहीदों के परिजनों को शॉल उड़ाकर जिलाधिकारी ने उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। शहीदों के परिजनों में सुरेश चंद्र गुप्ता, बच्ची देवी, सुबोध कुमार पालीवाल, यतेंद्र कुमार, अजय कुमार, अतुल शर्मा उल्लेखनीय रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह आजादी का अमृत काल है, भारत को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। आज भारत सभी क्षेत्रों में निरन्तरता के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। पूरा विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है, इसका बड़ा उदाहरण देखने को मिला जब कोरोना काल में संपूर्ण विश्व के लोग इससे प्रभावित थे, उस समय भारत ने कोरोना की दवा बनाकर संपूर्ण विश्व को उपलब्ध कराई और राहत प्रदान किया।
आज भारत के नवनिर्माण में सभी वर्ग के लोग अपना योगदान दे रहे हैं, चाहे उद्योगपति हो , किसान हो, श्रमिक हो या वैज्ञानिक हो। भारत आज नित्य नए मुकाम हासिल कर रहा है, अपने लोक कल्याणकारी कार्य के माध्यम से भारत आज एक मजबूत लोकतंत्र बना हुआ है, जबकि पड़ोसी देश का लोकतंत्र अस्थिर है। हम सबको अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करना है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। आज हम ओर आपके द्वारा किया गया कार्य राष्ट्र को नए मुकाम पर ले जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि देशभक्ति का मतलब सिर्फ बाह्य शक्तियों से लड़ना ही नहीं, अपितु देशभक्ति का मतलब अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करना भी है, तभी हम 2047 में विकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने कहा कि कलेक्ट्रेट के सभी कार्मिक ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें, क्योंकि जनपद के समस्त लोगों की निगाहें आप पर ही टिकी हुई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम ने कहा कि इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हमे जो भी दायित्व मिले है उसका निर्वहन हम पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। इस अवसर उप जिलाधिकारी अब्बास हसन नकवी, उप जिलाधिकारी अनुराधा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List