हठीले हनुमान धाम कमेटी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण 

हठीले हनुमान धाम कमेटी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण 

विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला

टूण्डला-

 78 में स्वतंत्रता दिवस पर श्री श्री हठीले हनुमान धाम कमेटी टूण्डला द्वारा कार्यालय पर झंडा रोहण किया गया जिसमें  एमपी सक्सेना विनोद गुप्ता आरके शर्मा बीके गौतम डॉक्टर अनिल कुलश्रेष्ठ डॉक्टर अनिल वार्ष्णेय डॉक्टर रंजना कुलश्रेष्ठ सरोज शर्मा, रुस्तम सिंह ,आरती सिंह , डॉक्टर पवनिया गुप्ता ,आर पीशर्मा ,राकेश यादव ,अजय कुमार ,उमेश सत्संगी, रतन सिंह, सीताराम गौतम ,ललित श्रीवास्तव ,विजय सारस्वत ,संगीता सारस्वत, जितेंद्र उपाध्याय, सुधाकर उपाध्याय, प्रवेश सक्सेना, शैलेश सक्सेना, पंकज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

झंडा रोहण के बाद बूंदी वितरण किया तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों में जितेंद्र उपाध्याय  राहुल पत्रकार आदि ने कविता तथा डॉ.चेतन बिहारी एक्टर राधा ने देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ कर दर्शकों को देश भक्ति के सरोवर में डूबा दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का अभिनंदन किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|